21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘रेड 2’ ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर शानदार शुरुआत की है. 28 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन कितने का कलेक्शन कर लिया, इसकी जानकारी सामने आ गई है. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई और बढ़ेगी.

Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 अब सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. फिल्म को थिएटर्स में अच्छआ रिस्पांस मिल रहा है. अजय एक बार फिर से आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में लौटे हैं, जो इस बार एक और हाई-प्रोफाइल घोटाले की तह तक पहुंचते हैं. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई ने साफ कर दिया है कि रेड 2 दर्शकों को खूब भा रही है और फिल्म की शुरुआत जबरदस्त रही है. दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

रेड 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की

रितेश शाह, राज कुमार गुप्ता, अक्षत तिवारी, जयदीप यादव और करण व्यास की ओर लिखित और निर्देशित रेड 2 ने ओपनिंग डे पर 18.25 करोड़ रुपये से अपना खाता बॉक्स ऑफिस पर खोला है. 28 करोड़ रुपये के बजट वाली मूवी अपनी कमाई की स्पीड ऐसी ही रखेगी तो कुछ ही दिन में अपने बजट की लागत निकाल लेगी. सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने 11.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. टोटल कमाई मूवी ने अबतक 31 करोड़ रुपये की कर ली है. आने वाले दिनों में फिल्म को वीकेंड को फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में इजाफा होगा.

  • Raid 2 Box Office Collection Day 1- 18. 25 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Box Office Collection Day 2- 11.75 करोड़ रुपये

Raid 2 Total Collection- 31 करोड़ रुपये

‘रेड 2’ में कुछ डायलॉग्स और शब्दों में हुआ बदलाव

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल गई है, लेकिन कुछ बदलावों के साथ. फिल्म में कुछ ऐसे शब्द और संवाद थे जिन्हें बोर्ड ने हटाने या बदलने की सिफारिश की थी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की अनुसार, फिल्म की शुरुआत में आने वाला एक 8 सेकेंड का डायलॉग जिसमें पैसा, हथियार, ताकत जैसे शब्द थे, उसे हटाने को कहा गया। साथ ही “रेलवे मंत्री” शब्द को बदलकर बड़ा मंत्री कर दिया गया है. फिल्म को U/A 7+ की नई कैटेगरी में सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 31 मिनट है.

यहां पढ़ें- Ajay Devgn Rejected Films: अजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, दूसरे एक्टर्स की खुल गई किस्मत, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel