23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगली फिल्म में ‘कंडोम टेस्टर’ की भूमिका में नजर आएंगी रकुल प्रीत सिंह, रोल को लेकर किया ये खुलासा

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन को लेकर चर्चा में थी. ये फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसमें उनके अपोजिट अर्जुन कपूर हैं. अब रकुल अपनी अगली फिल्म में काफी अलग रोल में नजर आने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में वो एक कॉन्डोम टेस्टर की भूमिका में दिखने वाली है. एक्ट्रेस ने अपने किरदार के बारे में बात की है.

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन को लेकर चर्चा में थी. ये फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसमें उनके अपोजिट अर्जुन कपूर हैं. अब रकुल अपनी अगली फिल्म में काफी अलग रोल में नजर आने वाली है. जी हां, एक्ट्रेस रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में वो एक कॉन्डोम टेस्टर की भूमिका में दिखने वाली है. एक्ट्रेस ने अपने किरदार के बारे में बात की है.

रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. अपने किरदार के बार में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं क्योंकि कुछ मुद्दों को हाइलाइट करने की बहुत जरूरी है वो भी मजाक के साथ और इसी वजह से मुझे फिल्म की कहानी पसंद आई. लेकिन फिलहाल इस फिल्म में साल के एंड में काम होगा.

इस फिल्म को तेजस देओस्कर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को लेकर तेजस ने बताया कि, ‘हमारी फिल्म एक सामाजिक पारिवारिक एंटरटेनमेंट पैकेज होगी. जिसका उद्देश्य कॉन्डोम का इस्तेमाल करने के को लेकर शर्म खत्म करना है और इसके लिए, मेरा मानना था कि रकुल सबसे फिट थीं. वह अपने हर किरदार में ताजगी लाती हैं इसलिए वो हमारी पहली पसंद थीं.

Also Read: Happy Birthday Suhana Khan : शाहरुख ने सुहाना के फ्यूचर बॉयफ्रेंड के लिए बनाए थे 7 नियम, छठवां प्वाइंट है सबसे खतरनाक

आगे तेजस कहते है, दिलचस्प बात ये है कि जब फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया गया था, तब रकुल भी बहुत एक्साइटेड हो गयी थीं. उन्होंने नरेशन सुना और तुरंत फ़िल्म करने के लिए तैयार हो गईं.’ बता दें कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी औऱ रकुल से पहले ये फिल्म सारा अली खान और अनन्या पांडे को ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों ही इसके लिए मना कर दिया.

रकुल इन दिनों कई सारी फिल्मों को लेकर बिजी चल रही है. वो फिल्म मे डे में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली हैं. इसके अलावा रकुल थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली है. वहीं, उनकी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन रिलीज हो चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel