22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana: गदर 2 के बाद रामायण में अहम भूमिका निभाएंगे सनी देओल, बोले- फिल्म विश्वास दिलाएगी कि…

Ramayana: रणबीर कपूर के बाद अब सनी देओल ने भी कंफर्म कर दिया है कि वह नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित रामायण का हिस्सा हैं. हालांकि वह हनुमान बन रहे हैं या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे और साई पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी. कुछ महीने पहले फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें स्टार्स को उनके किरदार में देखा गया था. अब सनी देओल ने कंफर्म कर दिया कि वो भी रामायण का हिस्सा हैं. हालांकि वह हनुमान का रोल निभाएंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

सनी देओल ने रामायण को लेकर क्या कहा

सनी देओल ने स्क्रीन संग इंटरव्यू में कंफर्म किया कि वह नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, “रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है, क्योंकि मेकर्स इसे उसी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स जैसी फिल्में बनाई गई थीं. उन मूवीज के तकनीशियन भी इसका हिस्सा हैं. राइटर्स और डायरेक्टर्स काफी क्लियर हैं कि फिल्म कैसे बनेगी और कैरेक्टर्स क्या एक्टिंग करेंगे.

कब रिलीज होगी रामायण

उन्होंने कंफर्म किया कि फिल्म देखने में प्रभावशाली होगी. एक्टर ने कहा, ”आपको स्पेशल एनिमेशन से लेकर कई हाई ओक्टेन सीन्स देखने को मिलेंगे, जो आपको विश्वास दिलाएगी कि यह घटनाएं रियल में घटित हुई हैं. सच कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि यह बहुत अच्छा होगा और हर कोई इसे पसंद करेगा.” नमित मल्होत्रा की ओर से निर्मित और नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म दो भागों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज के लिए निर्धारित है, वहीं दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा.

Also Read- Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, फैंस बोले- हॉरर कॉमेडी ब्लॉकबस्टर…

Also Read- Pushpa 2 Box Office Day 5: अल्लू अर्जुन की फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास, 5 दिनों में किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel