Ramayana First Review: रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म की रिलीज में अभी वक्त है लेकिन इसकी पहली झलक यानी 7 मिनट का विजन शोरील दिखाया गया, जिसे देखकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपना रिएक्शन दे दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
रामायण का फर्स्ट रिव्यू
तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर फिल्म की लॉन्च टीजर का रिव्यू करते हुए लिखा, “जय श्री राम… अभी-अभी ‘रामायण’ की पहली झलक और 7 मिनट का विजन देखा. यह झलक हैरान करने वाली है. यह फिल्म केवल आज की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाई गई है. बॉक्स ऑफिस पर तूफान तय है.” उन्होंने निर्माता नमित मल्होत्रा की दूरदर्शिता की भी जमकर तारीफ की.
फैंस की उम्मीदें, आदिपुरुष का डर
रामायण के रिव्यू के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘आदिपुरुष’ की तुलना शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, “उम्मीद है आदिपुरुष जैसा ब्लंडर नहीं होगा.” वहीं, दूसरे ने कहा, “ब्लू स्क्रीन और VFX के नाम पर बर्बादी ना हो, प्लीज.”
इस बीच रणबीर की कास्टिंग को लेकर ज्यादातर लोग पॉजिटिव नजर आ रहे हैं.
फर्स्ट लुक और रिलीज डेट
‘रामायण’ का पहला लुक 3 जुलाई 2025 को देश के 9 बड़े शहरों में लॉन्च किया जाएगा. इनमें मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद और कोच्चि शामिल हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन बताया गया है कि रामायण पार्ट 1 – दिवाली 2026 और रामायण पार्ट 2 – दिवाली 2027 में रिलीज होगा.
रामायण की शानदार स्टार कास्ट
फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है. वहीं, सीता का रोल साई पल्लवी और रावण का यश निभा रहे हैं. इसके डायरेक्शन की कमान नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर की नमित मल्होत्रा ने संभाली है.