Ramayana: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की थी. इस फिल्म ने न सिर्फ अच्छी कमाई की, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. अब सनी देओल के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा ‘रामायण’ और ‘बॉर्डर 2’ की हो रही. ‘रामायण’ में गदर एक्टर रणबीर कपूर संग स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में सनी भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. अब उन्होंने रणबीर संग काम करने पर रिएक्ट किया.
सनी देओल ने रणबीर कपूर संग काम करने को लेकर कही ये बात
सनी देओल ने जूम संग एक इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि वह एक अच्छे एक्टर हैं. वह जब भी किसी प्रोजेक्ट को लेते हैं तो उसे लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहते हैं. फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी की बहुचर्चित पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट शानदार है. रणबीर, सनी के अलावा फिल्म में साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. रावण के किरदार में साउथ के सुपरस्टार यश नजर आएंगे, जबकि लक्ष्मण की भूमिका टीवी और ओटीटी पर छा चुके एक्टर रवि दुबे निभा रहे हैं. कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता नजर आएंगी.
बॉर्डर 2 में नजर आएंगे ये स्टार्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं और लगातार फैंस के साथ अपडेट शेयर कर रहे हैं. फिल्म का हिस्सा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन हैं. वहीं, सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मूवी घायल को 35 साल हो गए हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “घायल के 35 साल. आज 35 साल पूरे हो गए हैं जब हमने पहली बार घायल को रिलीज किया था. यह फिल्म सिर्फ एक भूमिका से बढ़कर थी- यह मेरे दिल का टुकड़ा थी. इसने मुझे चुनौती दी, मुझे प्रेरित किया और कहानी कहने की शक्ति दिखाई.”
यह भी पढ़ें– Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती