Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आखिरकार उनका बॉलीवुड डेब्यू आ ही गया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और YRF की ओर से निर्मित, इस रोमांटिक कॉमेडी में वरुण बडोला भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. म्यूजिकल ड्रामा ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की और तीन दिनों में इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
सैय्यारा की कुल कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, सैय्यारा ने तीसरे दिन 37 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. पहले दिन इसने 21 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 25 करोड़ रुपये कमाए. सैय्यारा का कुल कलेक्शन 83 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. रविवार, 20 जुलाई 2025 को ‘सैय्यारा’ की हिंदी ऑक्यूपेंसी 68.46 प्रतिशत रही.
सैय्यारा ने स्त्री 2 और छावा को इस मामले में छोड़ा पीछे
दिलचस्प बात यह है कि सैय्यारा ने तीसरे दिन विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ की कुल ऑक्यूपेंसी 62.48 प्रतिशत को पीछे छोड़ दिया और तीसरे दिन 2025 की सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की. मूवी ने ऑक्यूपेंसी के मामले में तीसरे दिन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने सुबह के शो में 35.47 प्रतिशत, दोपहर के शो में 62.14 प्रतिशत, शाम के शो में 69.55 प्रतिशत, रात के शो में 80.69 प्रतिशत और तीसरे दिन कुल 61.96 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
सैय्यारा ने इस फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़
फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और आमिर खान, सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ दिया. सैय्यारा ने अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से 2025 में रिलीज होने वाली 30 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है, जिनमें जाट, सितारे जमीन पर, केसरी चैप्टर 2 शामिल हैं. सैय्यारा ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 1,120 शो के साथ सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग दर्ज की.