Sikandar: फिल्म सिकंदर में सलमान खान दमदार और इंटेंस किरदार में नजर आए हैं. फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज़ था, लेकिन ये क्रेज सिनेमाघरों में देखने नहीं मिला. शुरुआती दिनों में मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब इसकी कमाई घटती जा रही है. एक्शन और इमोशनल ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना भी हैं. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गई है और इसने 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि बॉलीवुड उनकी फिल्म को सपोर्ट करने के मामले में चुप है.
‘सिकंदर’ को बॉलीवुड से सपोर्ट ना मिलने पर सलमान खान के कही ये बात
‘सिकंदर’ की रिलीज के बीच सलमान खान का ‘बॉलीवुड बबल’ के साथ एक इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर ने अपनी फिल्मों को बॉलीवुड से सपोर्ट ना मिलने पर बात करते नजर आए. होस्ट ने कहा कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उनकी फिल्म पर चुप है, जबकि सलमान अक्सर अपने साथ काम करने वालों और फ्रेंड्स की मूवीज को प्रमोट करते हैं. इसपर एक्टर ने कहा, ‘उन्हें ऐसा लगता होगा कि जरूरत नहीं पड़ती मुझे, लेकिन सबको जरूरत पड़ती है.’
सलमान खान ने जाट की तारीफ की
सलमान खान ने इसके बाद आने वाली फिल्मों और उनके रिलीज को लेकर बात करने लगे, जिसमें उन्होंने फिर से अपने साथियों को सपोर्ट किया. एक्टर ने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर कहा कि ये 10 अप्रैल को आने वाली है और इसकी तारीफ भी की. साथ ही सलमान ने फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’की भी तारीफ की, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं.
‘सिकंदर’ का कलेक्शन
‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन मूवी ने 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है. चार दिन में मूवी ने 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स