22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्‍यों गैलेक्‍सी अपार्टमेंट नहीं छोड़ना चाहते सलमान खान ?

Salman Khan Galaxy Apartment: बॉलीवुड के कुछ सितारे जो अपने माता-पिता के साथ रहते हैं उनमें दबंग सलमान खान का नाम भी शामिल है. सुपरस्‍टार बचपन से ही बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते हैं. जबकि कई सेलेब्‍स ऐसे हैं जिन्‍होंने फैमिली से अलग होकर अलग आशियाना बनाया है. लेकिन सलमान को इसकी जरूरत महसूस नहीं होती.

बॉलीवुड के कुछ सितारे जो अपने माता-पिता के साथ रहते हैं उनमें दबंग सलमान खान का नाम भी शामिल है. सुपरस्‍टार बचपन से ही बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते हैं. जबकि कई सेलेब्‍स ऐसे हैं जिन्‍होंने फैमिली से अलग होकर अलग आशियाना बनाया है. लेकिन सलमान को इसकी जरूरत महसूस नहीं होती. स्‍टारडम के बावजूद सलमान इस फ्लैट में रहना पसंद करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में सलमान ने बताया कि क्‍यों वह इस फ्लैट को छोड़ना नहीं चाहते ?

मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे सलमान खान ने आईएनएस से बातचीत में कहा,’ मैं किसी बड़े और लग्जरी बंगले के बजाये बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में रहना पसंद करता हूं, क्योंकि मेरे माता-पिता इसमें रहते थे. मैंने बचपन से काफी अच्‍छी-बुरी चीजें देखी हैं, लेकिन इससे अलग होने का ख्याल तक नहीं आया.’

सलमान खान ने इस बिल्डिंग से जुड़ी अपनी यादें भी साझा की. उन्होंने बचपन के दिनों को याद किया. उन्‍होंने कहा,’ पूरी बिल्‍डिंग एक बड़े परिवार की तरह है. जब हम छोटे थे, बिल्‍डिंग के सभी बच्चे नीचे बगीचे में एक साथ खेलते थे और कभी-कभी वहाँ सोते भी थे. तब हमारे पास दूसरा घर भी नहीं था. सभी घरों को अपना माना जाता था और हम खाना खाने के लिए किसी के घर में जाते थे. मैं अब भी उसी फ्लैट में रहता हूं क्योंकि मेरे पास उस घर से जुड़ी अनगिनत यादें हैं.’

View this post on Instagram

A big thank u to all my fans …

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इससे पहले सलीम खान ने भी इस जगह से भावनात्मक रूप से जुड़े होने का खुलासा किया था. उन्‍होंने कहा था,’ मुझे इस जगह से बहुत लगाव है. अगर मैं कभी इस घर को छोड़ दूं तो मेरा दिल रो पड़ेगा. मैं खुशी से नहीं रह पाऊंगा.’

सलमान का एक पनवेल में एक फार्महाउस भी है जहां हर साल वह बर्थडे मनाते हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्‍स और मीडिया के साथी भी शामिल होते हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel