23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने खोले रोज, कहा- तुम मुझसे नफरत करोगे क्योंकि…

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट 'डंब बिरयानी' के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे. पॉडकास्ट में सलमान, अरहान से दिल खोलकर बात करते दिखे. प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अरबाज खान के बेटे अरहान खान का पॉडकास्ट ‘डंब बिरयानी’का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में सलमान खान नजर आ रहे हैं और ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.प्रोमो को भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें एक्टर अरहान को एक सलाह देते दिख रहे हैं.इस पॉडकास्ट का पूरा एपिसोड जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज कि किया जाएगा और दर्शक इसे देख पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं सलमान अपने भतीजे को क्या सलाह दे रहे हैं.

सलमान खान ने भतीजे अरहान को दी सलाह

पॉडकास्ट ‘डंब बिरयानी’ को शेयर कर सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, मैंने एक साल पहले लड़कों से बात की थी, मुझे यकीन नहीं है कि उन्हें सारी सलाह याद भी है या नहीं. वीडियो में सलमान के कुछ पुराने वीडियोज है, जिसमें वह यंग दिख रहे हैं. वीडियो में एक्टर अरहान को परिवार और दोस्तों के साथ हमेशा खड़े रहने की सलाह देते दिख रहे हैं. एक्टर कहते हैं, जिस तरह से मैं खुद से बात करता हूं, आप मुझसे हेट करोगे क्योंकि मैं खुद से बहुत ही खराब तरीके से बात करता हूं.

सलमान खान बोले- आप एक इंसान को एक बार…

सलमान खान पॉडकास्ट में कहते हैं, आप एक इंसान को एक बार, दो बार माफ कर सकते हैं, लेकिन तीसरी बार, चलो खल्लास. प्रोमो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर अभी तक 722,585 व्यूज आ चुके हैं और य बढ़ ही रहे हैं. इसपर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बॉलीवुड के सुल्तान. एक यूजर ने लिखा, भाईजान पूरा एपिसोड कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, भाईजान बहुत सारे लोगों की जान है. गौरतलब है कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म सिकंदर है, जिसकी शूटिंग में वह बिजी है. फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ेंSikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 1000-2000 नहीं, बल्कि इतने स्क्रीन पर होगी रिलीज, ईद पर होगा बड़ा धमाका

यह भी पढ़ें- Sikandar: सूट-बूट पहने, हाथ में भाला लिए… तहलका मचाने के लिए तैयार हैं सलमान खान, सिकंदर का पहला पोस्टर मचा रहा गदर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel