28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: फिल्म KKBKKJ ओटीटी पर दिखाएगी कमाल? जानें कब और कहां दस्तक देगी मूवी

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के अलावा कई बड़े चेहरे नजर आए. मूवी में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, भूमिका चावला और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे बड़े स्टार है.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद पर रिलीज हुई थी. मूवी का जमकर प्रमोशन किया गया, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से कम की कमाई की. दर्शकों को फिल्म ने इम्प्रेस नहीं किया और कुछ ही हफ्तों में ये सिनेमाघरों में सिमट कर रह गई. अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अगर किसी वजह से आप इसे थियेटर में नहीं देख पाए है तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते है.

फिल्म किसी का भाई किसी की जान ओटीटी पर होगी रिलीज

फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के अलावा कई बड़े चेहरे नजर आए. मूवी में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, भूमिका चावला और वेंकटेश दग्गुबाती जैसे बड़े स्टार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म को 26 मई 2023 यानी आज से स्ट्रीम की जाएगी. अगर आपने मूवी अभी तक नहीं देखी तो आप इसे आज देख सकते है. अब देखना है ओटीटी पर ये कमाल दिखा पाता है या नहीं.

जानें कितना हुआ था कलेक्शन

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया. भारत में इसने 101 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि ग्लोबल लेवल पर कुल 175 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. बता दें कि इस फिल्म से सलमान खान ने चार साल बाद बतौर लीड फिल्म में वापसी की. वहीं, उनकी अपमकिंग फिल्मों की बात करें तो वो टाइगर 3 को लेकर चर्चा में है. टाइगर 3, टाइगर फ्रैंचाइज़ी का तीसरा पार्ट है और इस साल रिलीज़ होने वाली है. सलमान और कैटरीना कैफ वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड की पांचवीं किस्त में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे. इसके अलावा वो बजरंगी भाईजान 2 भी फैंस के लिए लेकर आ रहे है.

Also Read: IPL 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, Divine-King मचाएंगे धमाल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel