23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan On Sikandar Flop: सलमान खान ने सिकंदर की नाकामी के लिए मजे, Video में देखें क्या कहा

Salman Khan On Sikandar: सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने कुछ खास रिव्यू नहीं दिया था. अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर भाईजान ने अपनी ही मूवी का मजाक उड़ाया. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Salman Khan On Sikandar: नेटफ्लिक्स ने लंबे इंतजार के बाद अपने हिंदी वैरायटी शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के आने वाले पहले एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया. सुपरस्टार सलमान खान पहले गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. यहां उन्होंने अपनी ही फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने का मजाक उड़ाया. साथ ही आमिर खान की शादी को लेकर भी कमेंट किया. दरअसल शो के एक क्लिप में सलमान स्टेज पर बॉलीवुड सितारों की नकल करने वाले कुछ लोगों से मिलते हैं. इनमें से एक शाहरुख खान तो दूसरा अजय देवगन की नकल कर रहा था. वहीं तीसरे ने सलमान खान की हिट फिल्म तेरे नाम के राधे भैया लुक लिया हुआ था. सलमान ने डुप्लीकेट भाईजान से पूछा, “काम धंधा अच्छा चल रहा है? सिकंदर से कोई फर्क तो नहीं पड़ा?” नकली आदमी ने अपना सिर हिलाया और बड़ी मुस्कान दी. सिकंदर सलमान की हालिया रिलीज थी. यह 121 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. लेकिन यह सलमान खान की किसी भी एक्शन फिल्म से की गई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. सिकंदर 30 मार्च ईद पर रिलीज हुई थी. इसमें रश्मिका मंदाना भी थीं और इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया था. इसमें काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक स्मिता पाटिल और किशोर भी थे.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑफएयर होने से पहले शो में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानकर लगेगा झटका

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel