24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहिद कपूर ने रिजेक्ट की ये 7 फिल्में… जो बाद में हुई ब्लॉकबस्टर, लिस्ट में अजय देवगन की मूवी भी शामिल

शाहिद कपूर की गिनती ए लिस्टेड एक्टर्स में की जाती है. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी भी फिल्में थी, जिन्हें शाहिद में ठुकरा दी. हालांकि बाद में जाकर वह सुपरहिट हुई.

शाहिद कपूर बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. हैंडसम हंक ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ से की और ताल और दिल तो पागल है में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया. अभिनेता को 2003 इश्क विश्क में ब्रेक मिला, जो बाद में हिट साबित हुआ. इसके अलावा उन्होंने विवाह, जब वी मेट, कबीर सिंह और अन्य जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर को मजबूत किया. हाल ही में उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज फर्जी में नजर आये. हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी शाहिद कपूर के पाइपलाइन में थी, जिसे एक्टर ने ठुकरा दिया था. लेकिन ये फिल्म दूसरे एक्टर्स की झोली में गई और ब्लॉकबस्टर हो गई.

बैंग बैंग

ऋतिक रोशन की जासूसी थ्रिलर बैंग बैंग पहले शाहिद कपूर को कैटरीना कैफ के साथ ऑफर की गई थी. अभिनेता ने हैदर के लिए भारी हिट फिल्म को अस्वीकार कर दिया. जिसके बाद ऋतिक ने ये फिल्म की. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. हैदर के लिए भी शाहिद को कई पुरस्कार मिले थे.

रांझना

साउथ एक्टर धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल अभिनीत रांझना एक सिनेमाई अनुभव है. जिसे अवश्य देखा जाना चाहिए. रोमांस ड्रामा अपनी कहानी और गानों के लिए एक क्लासिक बन गया. पहले यह फिल्म शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया.

रॉकस्टार

ब्लॉकबस्टर मूवी रॉकस्टार तो लगभग सभी ने देखी होगी. फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की दुनिया दीवानी हो गई थी. इसमें नरगिस फाकरी भी है. ये फिल्म सिखाती है, कि सच्चे प्यार को जाने देना ही बेहतर होता है. फर्जी अभिनेता को फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने इस फिल्म के साथ-साथ जव वी मेट ऑफर किया था. जिसके बाद शाहिद ने रॉकस्टार ठुकरा दिया.

गोरी तेरे प्यार में

गोरी तेरे प्यार में के लिए शाहिद कपूर करीना कपूर के साथ पहली पसंद थे. मुख्य भूमिका निभाने से इनकार करने के बाद फिल्म इमरान खान के पास चली गई. बाद में इस फिल्म को भी दर्शकों से काफी प्यार मिला. इसके गाने काफी हिट हुए थे.

शुद्ध देसी रोमांस

शाहिद कपूर ने शुद्ध देसी रोमांस में काम करने का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था. YRF ने इसके बाद रोमांस ड्रामा में सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क किया, जिसमें परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर भी थीं.

रंग दे बसंती

रंग दे बसंती एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. नेहा धूपिया के शो में शाहिद कपूर ने कबूल किया कि उन्हें फिल्म साइन नहीं करने का मलाल है. उन्हें सिद्धार्थ की भूमिका की पेशकश की गई थी और वह स्क्रिप्ट पढ़ते समय रोए थे, लेकिन इसके लिए समय नहीं निकाल सके.

Also Read: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा अपने रिश्ते को देंगे नया नाम, इस महीने की 13 तारीख को करने जा रहे हैं सगाई, डिटेल्स
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

इमरान खान ने एक बार फिर शाहिद कपूर द्वारा अस्वीकार की गई भूमिका निभाई. गैंगस्टर ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए अभिनेता निर्माताओं की पहली पसंद थे. असलम सिद्दीकी की भूमिका बाद में ब्रेक के बाद अभिनेता के पास चली गई.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel