Shefali Jariwala Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. अब उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यूज और वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक इंटरव्यू में उन्होंने एक भूतिया अनुभव को लेकर शॉकिंग खुलासा किया था, जो अब लोगों को और भी ज्यादा भावुक कर रहा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
बालकनी में हुआ डरावना हादसा
अगस्त 2024 में शेफाली जरीवाला ने अपने करीबी दोस्त के पॉडकास्ट में एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि कैसे एक पार्टी के दौरान उन्हें कुछ अजीब महसूस हुआ, और जब उन्होंने होश खोया, तो उनकी आवाज बदल गई थी और वो किसी और की तरह बोलने लगी थीं.
उन्होंने बताया कि वो और उनके पति पराग त्यागी एक दोस्त की पार्टी में गए थे. पार्टी के दौरान शेफाली बालकनी में अकेली बैठ गईं और फिर कुछ समय बाद अजीब घटनाएं होने लगीं. एक दोस्त ने नोटिस किया कि उनकी आंखों में बदलाव है और ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने चश्मा पहना हो, जबकि ऐसा कुछ नहीं था. फिर शेफाली को कुछ याद नहीं रहा.
मर्दों जैसी आवाज हो गई थी
जब उन्हें खाने के लिए उठाया गया, तो उनकी आवाज मर्दों जैसी हो गई.वो चिल्ला रही थीं कि “मुझे छोड़ दो”. बीच-बीच में उनकी असली आवाज भी आ रही थी और बीच-बीच में किसी और की. उनके पति पराग त्यागी और वहां मौजूद करीब 20-25 लोगों ने यह सब देखा. डर के मारे पराग उन्हें हनुमान मंदिर ले गए और हनुमान चालीसा पढ़ी गई. इसके बाद शेफाली सामान्य हो गईं और फिर ऐसा कभी नहीं हुआ.
“अब मानने लगी हूं कि भूत होते हैं…”
शेफाली ने इंटरव्यू में कहा था कि पहले उन्हें भूत-प्रेत, पेड़ों पर आत्माएं, खुले बाल या परफ्यूम जैसी बातों पर विश्वास नहीं था, लेकिन उस एक अनुभव के बाद वो इन बातों पर यकीन करने लगी थीं.