Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पूरा इंडस्ट्री सदमे में है. साल 2002 में महज 19 साल की उम्र में शेफाली ने इस गाने के रीमिक्स वीडियो में काम किया था, जो बहुत बड़ा हिट हुआ था. इस गाने को राधिका राव और विनय सप्रू ने बनाया था. अब शेफाली के निधन के बाद दोनों मेकर्स ने ऐलान किया है कि वो ‘कांटा लगा’ गाने का सीक्वल नहीं बनाएंगे, क्योंकि उनके बिना ये अधूरा है.
सोना मोहपात्रा ने मेकर्स पर जताई नाराजगी
मेकर्स के इस फैसले पर सिंगर सोना मोहपात्रा ने नाराजगी जताते हुए अपने इंस्टा पोस्ट में मेकर्स का नाम लिए बिना कहा कि ये लोग बस शेफाली की मौत से पीआर करने की कोशिश कर रहे हैं. असली ‘कांटा लगा’ गाना तीन दिग्गजों ने बनाया था, आर डी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी और लता मंगेशकर. ऐसे में राधिका और विनय इसे ‘रिटायर’ कैसे कर सकते हैं, जब उन्होंने सिर्फ इसका रीमिक्स वीडियो बनाया था.
सोना ने किया शेफाली का अपमान!
सोना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि असली लेजेंड से कभी इजाजत नहीं ली गई थी, बस एक 19 साल की लड़की के साथ अश्लील वीडियो बना दिया गया. शेफाली की आत्मा को शांति मिले, लेकिन लेजेंड गानों की लिगेसी (विरासत) को इस तरह खत्म करना सही नहीं है. सोना मोहपात्रा की इस पोस्ट पर कुछ लोग नाराज भी हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस वक्त ऐसे शब्द लिखना सही नहीं था. कुछ लोग इसे शेफाली की मौत का अपमान मान रहे हैं.
कार्डियक अरेस्ट से शेफाली की गई जान
आपको बता दें कि कांटा लगा गाना ओरिजिनली साल 1972 में फिल्म ‘समाधि’ में आया था. इसे लता मंगेशकर ने गाया था. बाद में डीजे डॉल ने इसे रीमिक्स किया और इसी से शेफाली रातों-रात मशहूर हुई थी. 27 जून को शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खाली पेट एंटी एजिंग दवाई ली थी, जिससे उनका बीपी गिर गया और कार्डियक अरेस्ट से उनकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें: Ali Fazal: ‘मुझे इससे कोई परेशानी नहीं…’, मेट्रो इन दिनों के एक्टर अली फजल ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें: Ramayana फिल्म में साईं पल्लवी को देख दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं सिर्फ सीता हूं और कोई…’