23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sidharth Malhotra: ‘कियारा से सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान खतरे में’, फेक न्यूज फैला फैन को ठगा, एक्टर ने किया आगाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के नाम का इस्तेमाल कर उनके एक फैन को ठगा गया. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस को सतर्क किया है. उन्होंने एक पोस्ट लिखा और कहा कि वह ऐसी किसी भी धोखाधड़ी वाली गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपनी किसी फिल्म या पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं, बल्कि वजह चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के नाम का इस्तेमाल करके उनके फैन से ठगी की गई. इस बारे में उनके फैन ने खुद बताया, जिसके बाद एक्टर ने एक लंबा सा पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को सर्तक रहने के लिए भी कहा है. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उनके नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. सिद्धार्थ की एक फैन ने दावा किया कि उनसे 50 लाख रुएये की ठगी हुई है और ये एक्टर के नाम से चलाए जा रहे फैन पेज ने की. फैन पेज ने मनगढ़ंत कहानियां बनाई कि कियारा आडवाणी से सिद्धार्थ की जान खतरे में है. इनसाइड जानकारी जानने के लिए वो फैन फैन पेज को पैसे देती रही. जिसके बाद योद्धा एक्टर ने एक बयान जारी कर साफ किया कि उन्हें इस तरह की किसी भी गड़बड़ी के बारे में पता नहीं है.

Also Read-Yodha OTT Release: इस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, ‘योद्धा’, घर बैठे वीकेंड पर करें एंजॉय

Also Read-Bigg Boss OTT 3: यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि तीन बार की शादी, पायल ने कहा- मेरी शादी से पहले उनका तलाक…

Also Read- Bigg Boss OTT 3 में दोनों पत्नियां के साथ अरमान मलिक ने की धांसू एंट्री, जानें इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट करेंगे खूब हंगामा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को किया आगाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे नोटिस में लाया गया है कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से कुछ धोखाधड़ी गतिविधियां और घोटाले चल रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि ये लोग मेरे परिवार से संबंधित हैं या मेरे सपोर्ट्स हैं. आगे उन्होंने लिखा कि ना तो वो और ना उनकी फैमिली और ना टीम इसका सपोर्ट करती है. इन मामलों से सावधानी से निपटें. शेरशाह एक्टर ने लिखा, अगर आपको कोई संदिग्ध रिक्वेस्ट मिलता है, तो उन्हें अधिकारियों को रिपोर्ट करें और गलत जानकारी फैलाने से बचें.” इससे पहले कई बॉलीवुड एक्टर्स के नाम पर फैंस से ठगी की गई है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 में दोनों पत्नियां के साथ अरमान मलिक ने की धांसू एंट्री, जानें इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट करेंगे खूब हंगामा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel