Sikandar Box Office Prediction: सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस मूवी को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. एक्शन एंटरटेनर पारंपरिक शुक्रवार रिलीज से हटकर रविवार यानी 30 मार्च को दुनियाभर के थियेटर में दस्तक देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिकंदर 200 करोड़ के बजट में बनी है और अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है. ऐसे में क्या यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं आइये जानते हैं.
क्या सिकंदर टाइगर 3 के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा?
दरअसल सलमान खान की टाइगर 3 भी रविवार को ही रिलीज हुई थी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मूवी दिवाली के दिन सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई और 43 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ भाईजान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे रही. इस लीग को देखते हुए क्रिटिक्स से लेकर नेटिजन्स के मन में ख्याल है कि क्या इतिहास फिर से दोहराया जा सकता है और सिकंदर टाइगर 3 की ओर से निर्धारित प्रभावशाली ओपनिंग डे नंबरों को पार कर पाएगा.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
तरण आदर्श ने सिकंदर को लेकर कही यह बात
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सिकंदर को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा, सलमान खान वर्सेज सलमान खान: क्या ‘सिकंदर’ ‘टाइगर 3’ के ओपनिंग डे नंबर को पार कर पाएगी?… #टाइगर 3 के बाद, जो रविवार को दिवाली पर रिलीज हुई थी, #सिकंदर #सलमान खान की दूसरी फिल्म होगी, जो रविवार को सिनेमाघरों में आएगी. #टाइगर 3 ने एक नया बेंचमार्क सेट किया, ओपनिंग डे पर 43 करोड़ दर्ज की. अब बड़ा सवाल: क्या #सिकंदर #टाइगर 3 के ओपनिंग डे नंबर को पार कर पाएगी?
कब रिलीज होगी सिकंदर
एक्शन थ्रिलर सिकंदर ए.आर. मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित है. इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार शामिल हैं. यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.