Sikandar Box Office Report: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूवी को लेकर कहा जा रहा था कि ये कमाल की ओपनिंग लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसने महज 26 करोड़ की कमाई की. यह आंकड़ा सलमान की पिछली ईद रिलीज ‘टाइगर 3’ 40.75 करोड़ रुपये से भी कम रहा. आइये जानते हैं यह कौन सी मूवीज के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी.
छावा
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो ‘सिकंदर’ के ओपनिंग कलेक्शन से काफी ज्यादा है. इस ऐतिहासिक ड्रामा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया, जबकि रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई के रूप में दर्शकों का दिल जीता.
गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो ‘सिकंदर’ के ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा है. इस फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का दमदार किरदार निभाया था, जबकि अमीषा पटेल ने उनकी पत्नी सकीना की भूमिका में दर्शकों का दिल जीता था.
बाहुबली 2
एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने पहले दिन 121 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जो ‘सिकंदर’ के ओपनिंग कलेक्शन से काफी ज्यादा है. इस फिल्म में प्रभास ने बाहुबली का दमदार किरदार निभाया था, जबकि अनुष्का शेट्टी ने देवसेना की भूमिका में दर्शकों का दिल जीता था.
केजीएफ 2
यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में यश ने रॉकी भाई का दमदार किरदार निभाया था, जबकि श्रीनिधि शेट्टी उनकी प्रेमिका रीना के रोल में नजर आई थीं.
पठान
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक जासूस पठान का दमदार किरदार निभाया था, जबकि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
जवान
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत करते हुए पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो ‘सिकंदर’ के ओपनिंग कलेक्शन से कहीं ज्यादा है. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल दर्शकों को बेहद पसंद आया, जबकि नयनतारा और विजय सेतुपति ने भी दमदार प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Viral Girl Monalisa को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगे ये आरोप