26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो

Sikandar: सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है. फिल्म ने धीमी चाल में आठ दिनों के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जो बेहद निराशाजनक है. इसी बीच अब भाईजान ने साल 1994 में रिलीज हुई अंदाज अपना अपना की री-रिलीज अनाउंस की. मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Sikandar: सिकंदर की रिलीज के एक हफ्ते बाद, सलमान खान ने अपनी कल्ट बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना की फिर से रिलीज की घोषणा की. आमिर खान के साथ साल 1994 में आई यह फिल्म अपनी कॉमिक टाइमिंग, जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन कलाकारों के लिए फैंस के बीच आज भी पॉपुलर है. भाईजान ने मूवी का ट्रेलर रिलीज किया और कैप्शन में लिखा, “अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है. #अंदाजअपनाअपना 25 अप्रैल 2025 को देशभर में सिनेमाघरों में पुनः रिलीज होगी.”

अंदाज अपना अपना फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अंदाज अपना अपना के फिर से री रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “मेरी पसंदीदा फिल्म दोनों खान ने इसमें कमाल की एक्टिंग की है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “दोस्ती, दीवानगी और धमाकेदार कॉमेडी… एक बार फिर से, अंदाज अपना अपना.” एक अन्य यूजर ने लिखा, सिकंदर देखकर कुछ खास मजा तो आया नहीं, चलो अब मैं यह कॉमेडी फिल्म देखकर एंजॉय करूंगा.”

अंदाज अपना अपना के बारे में

अंदाज अपना अपना एक पॉपुलर हिंदी कॉमेडी है, जिसमें आमिर खान और सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी हैं. अपने अनोखे कॉमेडी और यादगार वन-लाइनर्स के लिए मशहूर इस फिल्म में शक्ति कपूर की ओर से निभाए गए किरदार में मशहूर कॉमिक विलेन क्राइम मास्टर गोगो को भी पेश किया गया था.

विनय सिन्हा के बच्चों ने अंदाज अपना अपना के सीक्वल को लेकर कही थी ये बात

दिवंगत निर्माता विनय सिन्हा के बच्चों ने अंदाज अपना अपना के सीक्वल को लेकर बात की थी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हाल ही में आमिर भाई ने बताया कि सलमान सर और वे अंदाज अपना अपना का सीक्वल करने के इच्छुक हैं. उनसे हमारी बातचीत हो रही है. अभी कुछ ठोस नहीं है, लेकिन जैसे ही अभिनेताओं और निर्देशक के साथ चर्चा पुरी हो जाएगी. अब डिटेल्स जरूर शेयर करेंगे.”

यह भी पढ़ें- Sunny Deol Rejected Films: इन 6 फिल्मों को ना कहकर चूक गए सनी देओल, किसी और की चमक गई किस्मत

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel