26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar OTT Release Date: सिकंदर थियेटर में फ्लॉप, अब ओटीटी पर सलमान खान का राज, जानें कब-कहां देखें फिल्म

Sikandar OTT Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई थी. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित एक्शन ड्रामा को दर्शकों से नेगेटिव कमेंट्स मिले थे. अब अभी तक आपने भाईजान की मूवी नहीं देखी है, तो अब इसे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

Sikandar OTT Release Date: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल, किशोर और जतिन सरना जैसे कलाकार भी हैं. लगभग 200 करोड़ रुपये में बनी सिकंदर ने भारत में 110 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 184 करोड़ रुपये की कमाई की. अब एक्शन ड्रामा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. आइये जानते हैं आप इसे कहां और कब देख सकते हैं.

सिकंदर इस ओटीटी पर होगी रिलीज

थियेटर रिलीज के करीब दो महीने बाद सिकंदर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 25 मई यानी रविवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी. ऐसे में दर्शक वीकेंड में इस मूवी को फैमिली संग एंजॉय कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने… देखें, 25 मई को नेटफ्लिक्स पर.”

एआर मुरुगादॉस के बारे में

सिकंदर का निर्देशन करने वाले एआर मुरुगादॉस ने इससे पहले ‘कैथी’, ‘सरकार’, ‘स्पाइडर’, ‘थुप्पक्की’ और ‘दरबार’ जैसी लोकप्रिय तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है. उन्होंने 2008 में ब्लॉकबस्टर गजनी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. मुरुगादॉस ने इसके बाद दो और हिंदी फिल्में बनाईं, जिसमें ‘हॉलिडे’ और ‘अकीरा’ शामिल है.

सिकंदर के बारे में

सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है. कहानी एक जोशीले युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्टाचार के एक मजबूत नेटवर्क का सामना करता है. कहानी तब आगे बढ़ती है, जब वह अन्याय से ग्रसित देश में आम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर अंजलि भाभी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीआरपी या दर्शकों की…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel