Sikandar Poster: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म सिकंदर का नया पोस्टर मेकर्स की ओर से जारी कर दिया गया है. लेटेस्ट तसवीर में सलमान खान की आंखों में निडरता देखने को मिल रही है. वहीं हाथ में भाईजान ने लोहे की रोड पकड़ रखा है. मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी.
सिकंदर का नया पोस्टर आउट
सिकंदर के मेकर्स ने रेड और ब्लू कलर के थीम वाले पोस्टर को एक कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”ईद पर सिकंदर…#साजिदनाडियाडवाला का #सिकंदर… @a.r.murugadoss की ओर से निर्देशित.” फैंस पोस्टर देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह यह तो ब्लॉकबस्टर जाएगी… मजा आने वाला है. धमाकेदार एक्शन खूब करेगी एंटरटेन.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”एकदम फायर है भाईजान… ब्लॉकबस्टर लोडिंग.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सिकंदर के लिए इंतजार नहीं हो रहा है… बहुत मजा आने वाला है.”
सिकंदर कब होगी रिलीज
सलमान की सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो गजनी, थुप्पाक्की, हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी और सरकार जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी हैं. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में सलमान नए लुक में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी को सीक्रेट रखा गया है. यह साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से समर्थित है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सलमान खान, सिकंदर से बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेंगे रिकॉर्ड