22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar: सलमान खान की को-स्टार ने सिकंदर के खराब प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी, कहा- लापता लेडीज और 12वीं फेल…

Sikandar: फिल्म सिकंदर का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है. सलमान खान की फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया और अभी तक इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं पार किया. फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर सलमान की को-स्टार ने बात की.

Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. मेकर्स की उम्मीद पर फिल्म खरा नहीं उतर सकी और 6 दिनों में 100 करोड़ रुपये से कम का कलेक्शन किया. रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल ने मूवी में काम किया हैं. इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस श्रेया गुप्तो ने फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन पर एक इंटरव्यू में बात की. फिल्म में श्रेया ने एक मेडिकल इंटर्न का किरदार निभाया है.

सिकंदर को लेकर श्रेया गुप्तो ने क्या कहा ?

श्रेया गुप्तो ने मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में फिल्म सिकंदर को देखने का अनुभव शेयर करते हुए टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, “थिएटर भरा हुआ था. लोग बार-बार चियर कर रहे थे.” एक्ट्रेस ने कहा, हम जानते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत के साथ मल्टीप्लेक्स उतने अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं. लोग मल्टीप्लेक्स में नहीं आ रहे हैं.” श्रेया ने उन फिल्मों का उदाहरण दिया, जिसने तारीफ तो बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया. एक्ट्रेस कहती है लापता लेडीज और 12वीं फेल को देखने के लिए लोग मल्टीप्लेक्स नहीं गए. एक्ट्रेस ने कहा ”अगर व्यक्ति दो हफ्ते या एक महीने बाद फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं, तो वह इसके लिए इतना ज्यादा पे क्यों करेंगे. इसके अलावा पॉपकॉर्न भी बहुत महंगा है.”

सिकंदर में सलमान खान की पत्नी के रोल में दिखी रश्मिका मंदाना

सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. रश्मिका की सिकंदर से पहले रिलीज हुई फिल्में पुष्पा 2, एनिमल और छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. छावा ने 584.85 करोड़ का कलेक्शन किया. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने भारत में 1234.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि दिसंबर 2023 में एनिमल रिलीज हुई थी, जिसने 553.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel