Sikander Release Date: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों में क्रेज बरकरार रखने के लिए अब तक इसके तीन गाने ‘जोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ और टीजर रिलीज कर दिया है, जो यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड हो रहे हैं. अब खुद सलमान खान ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. साथ ही एआर मुरुगादॉस ने इसके क्लाइमेक्स पर भी बड़ी अपडेट साझा की है, जिसके बारे में आइए जानते हैं.
सिकंदर की रिलीज डेट
सलमान खान ने ‘सिंकदर’ के नए पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ’30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में मिलते हैं. सिकंदर.’ अब इस पोस्ट पर सलमान खान के प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही फिल्म के बड़े पर्दे पर आने के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं. पोस्ट के नीच एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड के सिकंदर, 30 मार्च 2025 के ब्लॉकबस्टर सिनेमाघरों का सबसे बड़ा दिन.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड पर फिर से राज करो भाई.’ इसी तरह भाईजान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
‘गजनी’ जैसे होगा सरप्राइज एलिमेंट
200 करोड़ के बजट पर बन रही इस फिल्म के बारे में जब डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस से सवाल किया गया कि क्या उनकी फिल्म ‘गजनी’ जैसा सिकंदर में एक्शन के साथ इमोशनल कनेक्शन भी होने वाला है? तो इसपर उन्होंने अपने जवाब में कहा, ‘हां, बिल्कुल. ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है. इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें हम दिखा रहे हैं कि आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हम अपनी रिलेशनशिप में क्या मिस कर रहे हैं. ये फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट होगा.’
मुरुगादॉस ने आगे कहा, ‘गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया. इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा. इस फिल्म में सलमान सर के फैंस और सिनेमा के दर्शकों को एक सरप्राइज एलिमेंट भी मिलेगा.’
‘सिकंदर’ को खास क्या बनाता है?
मुरुगादॉस से जब यह पूछा गया कि ‘सिकंदर’ को खास क्या बनाता है? तो इसके जवाब में उन्होंने ने कहा, ‘ये फिल्म सलमान सर के करियर की एक अहम फिल्म होगी। ये सिर्फ एक ईद एंटरटेनर नहीं है. इसमें एक्शन है, इमोशन है और मास अपील का जबरदस्त मिक्स है. हमने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे सलमान के डाई-हार्ड फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर कोई एंजॉय करेगा, जिन्हें सलमान सर की ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में पसंद आईं, उन्हें ‘सिकंदर’ भी जरूर पसंद आएगी.’