27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Singham Again First Review: सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू, देखने की है प्लानिंग तो पहले जान लें कैसी है ये फिल्म

Singham Again First Review: सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू आ गया है. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे.

Singham Again First Review: अजय देवगन, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म सिंघम अगेन के रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन बच गए है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. अर्जुन कपूर मूवी में विलेन के रोल में दर्शकों को इम्प्रेस करते दिखेंगे. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर मूवी भूल भुलैया 3 भी रिलीज हो रही है. ऐसे में कौन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा, ये देखने लायक होगा. इस बीच सिंघम अगेन का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू

1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज देखने को मिलेगा. सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू आ गया है और जिसमें मूवी को पैसा वसूल बताया गया है. ऑलवेज बॉलीवुड नाम के पेज ने फिल्म की समीक्षा की है. इसके अनुसार, सिंघम अगेन का सेंसर कॉपी अभी देख कर खत्म किया. सिंघम अगेन ने अपने ब्रांड की विरासत संभाल लिया है और इस बार प्लॉट जबरदस्त एक्शन और फैमिली ड्रामा से भरपूर होगा. बता दें कि मूवी का रन टाइम करीब 142:42 मिनट है.

जानें मूवी का रनटाइम

ट्रेड एनालिस्ट रोहित जैसल के मुताबिक, सिंघम अगेन ओपनिंग डे पर फिल्म 42 करोड़ के करीब कमाई करेगी. वहीं, सेंसर बोर्ड ने सिंघम अगेन को कुछ बदलाव करने के बाद यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 7.12 मिनट की फुटेज को सेंसर किया है. कट्स के बाद मूवी का रनटाइम अब 2 घंटे 24 मिनट का हो गया है. बता दें कि मूवी में सलमान खान अपने चुलबुल पांडे के अंदाज में लोगों को हंसाते दिखेंगे. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर भी फिल्म में दिखेंगी. रोहित शेट्टी की ये मूवी कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के क्लैश होने पर माधुरी दीक्षित बोलीं- भविष्यवाणी करना…

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 FIRST Review: भूल भुलैया 3 का पहला रिव्यू आया सामने, कॉमेडी-हॉरर का परफेक्ट तड़का है कार्तिक आर्यन की फिल्म

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel