22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Singham Again: बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, रोहित शेट्टी बोले- यही हमारी असली कमाई

एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर बात की. फिल्म सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया है.

Singham Again: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. अजय देवगन, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. रिलीज के दसवें दिन मूवी ने 13.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने टोटल कमाई 206.50 करोड़ रुपये कर ली है. 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने पर रोहित शेट्टी ने खुशी जताई है.

सिंघम अगेन के 200 करोड़ पार करने पर क्या बोले रोहित शेट्टी

रणवीर इलाहाबादिया के शो पर रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के 200 करोड़ पार करने पर कहा, हां, हम लोग हैप्पी है, लेकिन हमारा दिमाग आलरेडी वर्क मोड में ऑन हो गया है. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इस सक्सेस का जश्न मनाया. इसपर उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम काम या परिवार के अलावा घर से बाहर भी निकलते हैं. यही हमारी मस्ती है. उन्होंने ये भी कहा सिंघम अगेन को हर कोई पसंद कर रहा है और यही हमारी असली कमाई है.

जानें सिंघम अगेन की कहानी

सिंघम अगेन में अजय देवगन, बाजीरा सिंघम के किरदार में खूब भाए है. अर्जुन कपूर इसमें डेंजर लंका की भूमिका में दिखे हैं. वह नेगिटिव रोल में जर आए है. फिल्म की कहानी की बात करें तो, अवनि को डेंजर लंका किडनैप करके ले जाता है. उसे डेंजर लंका से छुड़ाने के लिए अजय जाते हैं. इस मिशन में उनका साथ दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ देते हैं. सलमान खान भी मूवी में चुलबुल पांडे की भूमिका में दिखे हैं.

Also Read- Box Office Report: रूह बाबा ने उड़ाई बाजीराव सिंघम की नींद, जानें 10वें दिन कौन रहा आगे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel