24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitaare Zameen Par Box office: ‘सितारे जमीन पर’ की आंधी में उड़ेंगे रिकॉर्ड्स, कौन सी मूवी बनेगी पहला निशाना? इन 7 फिल्मों की कुर्सी खतरे में

Sitaare Zameen Par Box office: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आइए जानते हैं किन फिल्मों पर खतरा है.

Sitaare Zameen Par Box office: बॉलीवुड एक्ट आमिर खान एक लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. आमिर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था और अच्छा रिएक्शन दिया था. मूवी में जेनेलिया डिसूजा हैं. एक्टर की तारे जमीन पर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद है. चलिए आपको बताते हैं कि आमिर की ये फिल्म कौन-कौन से रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.

आमिर खान की सितारे जमीन पर इन मूवीज को करेगी पीछे?

आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. उनकी सबसे बड़ी टक्कर विक्की कौशल की छावा से होगी. छावा ने 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये बहुत बड़ा आंकडा है, लेकिन आमिर की फिल्म से ये उम्मीद कर सकते हैं कि ये नंबर्स को वह तोड़ सकती है. इसके अलावा अजय देवगन की रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 171 करोड़ की कमाई की थी. सितारे जमीन पर एक सामाजिक मैसेज देती है, जबकि रेड 2 की स्टोरी सच्ची है. उम्मीद है कि ये आंकड़ा आमिर की फिल्म क्रास कर लेगी. वहीं, स्काई फोर्स ने 112 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में आमिर का स्टार पावर और दिल छूने वाला फिल्म का विषय इसे दर्शकों का फेवरेट बना सकता है.

सिकंदर से आगे निकलेगी आमिर खान की फिल्म?

सिकंदर एक्शन से भरपूर मार-धाड़ वाली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ कमाए थे. जबकि आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की कहानी बहुत अलग और यूनिक है. आमिर की फिल्म सिंकदर, जाट, केसरी चैप्टर 2 से आगे निकल सकती है क्योंकि फिल्म की कहानी दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ उन्हें सोचने पर भी मजबूर करेगी.

सितारे जमीन पर का नया गाना हुआ रिलीज

सितारे जमीन पर का नया गाना शुभ मंगलम आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया. सॉन्ग में आमिर के साथ-साथ जेनेलिया डिसूजा और 10 नये चमकते सितारे डांस करते दिख रहे हैं. गाने को शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गाना बहुत प्यारा है.

यह भी पढ़ें–  Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel