Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ थिएटर्स में 20 जून को रिलीज हो चुकी है. 19 जून का फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में जावेद अख्तर, रेखा, शबाना आजमी, विक्की कौशल, टिस्का चोपड़ा, काजोल, तमन्ना सहित कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच गुलशन का रोल प्ले कर रहे हैं. गुलशन को सजा के तौर पर न्यूरोडाइवर्जेंट लोगों की एक टीम को प्रशिक्षित करने के लिए कहा जाता है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए और तीसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है.
‘सितारे जमीन पर’ का तीसरे दिन का कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ लोकप्रिय फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है, जो स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की रीमेक है. sacnilk के मुताबिक ओपनिंग डे पर मूवी ने 10.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने 0.26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. टोटल कलेक्शन मूवी ने 32.66 करोड़ का कर लिया है. ये आंकड़े सुबह के है और शाम तक ये अपडेट हो जाएगा.
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1- 10.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2- 21.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3- 0.26 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 32.66 करोड़ रुपये
सितारे जमीन पर में नजर आए ये 10 कलाकार
फिल्म सितारे जमीन पर में नमन मिश्रा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, अरूश दत्ता, ऋषि शाहनी, सिमरन मंगेशकर, ऋषभ जैन, गोपी कृष्ण वर्मा और आशीष पेंडसे ने काम किया हैं. फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया है और इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है. ये फिल्म ओटीटी पर नहीं रिलीज होगी और दर्शक इसे सिर्फ सिनेमाघरों में ही देख सकते हैं, ऐसा आमिर ने पुष्टि किया है.
यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…