Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने जहां शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, वहीं अब छठे दिन इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म का पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
पहले 5 दिन में शानदार कलेक्शन
20 जून को रिलीज हुई इस इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा ने पहले ही दिन 10.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मजबूत शुरुआत की थी. दूसरे दिन इसमें जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने 21.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन रविवार को इसने अपने अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये किया. चौथे दिन यानी सोमवार को कलेक्शन थोड़ा गिरा लेकिन फिर भी फिल्म ने 8.88 करोड़ रुपये की ठीक-ठाक कमाई की. वहीं, पांचवें दिन फिल्म ने 8.12 करोड़ की कमाई दर्ज की.
6वें दिन की कमाई में गिरावट
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन केवल 0.02 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. हालांकि, यह अनुमान सुबह के शोज के आधार पर लगाया गया है, और दिन के अंत तक इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन
भारत में 74.79 करोड़ रहा. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 110 करोड़ तक पंहुचा है.
राष्ट्रपति भवन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए राष्ट्रपति भवन में की गई, जहां आमिर खान खुद मौजूद थे. इस मौके पर फिल्म की टीम ने कला के सामाजिक प्रभाव पर भी बातचीत की.
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख और कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं जैसे अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली और सिमरन मंगेशकर. आमिर फिल्म में एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं.