Sitaare Zameen Par Box Office: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इस इमोशनल ड्रामा में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख और कई शानदार कलाकार नजर आएंगे. आर एस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित इस फिल्म पर नजर सबपर टिकी हुई है. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कलेक्शन के बारे में बात करें तो क्या होगा फिल्म का हाल, यहां जानिए.
ओपनिंग डे पर कैसा रहेगा सितारे जमीन पर का कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन पूरी तरह से आमिर खान के स्टार पावर पर टिका हुआ है. हालांकि आमिर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, तो ऐसे में उनका नाम फिल्म को आगे बढ़ने में कोई खास मदद नहीं कर पाएगी. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी सिनेमाघरों में कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी और दर्शकों ने कहानी को नकार दिया था. दूसरी तरफ यह एक गैर-छुट्टियों वाली रिलीज है, जिसकी वजह से इसका फायदा भी मूवी को नहीं मिलेगा. ऐसे में इन वजहों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डिजिट से शुरुआत कर सकता है. सिंगल डिजिट से अगर इसकी शुरुआत होती है तो ये आमिर की टॉप 5 ओपनर मूवी की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाएगा.
जानें बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की टॉप 5 ओपनर फिल्में कौन सी थी?
- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 52.25 करोड़
- धूम 3- 33.42 करोड़
- दंगल – 29.19 करोड़
- पीके – 26.63 करोड़
- तलाश – 13.50 करोड़