Sitaare Zameen Par Box Office Preview: आमिर खान 3 साल बाद आरएस प्रसन्ना निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. यह फिल्म उनकी 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. पहले भाग की तरह ही, सीक्वल भी आमिर और दिव्यांग बच्चों की बैकग्राउंड पर आधारित है. इसको केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से 2 घंटे और 39 मिनट के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है.
इतने स्क्रीन पर रिलीज होगी सितारे जमीन पर
फिल्म को भारत में पीवीआर पिक्चर्स की ओर से रिलीज किया जा रहा है, और वितरक फिल्म को 3250 स्क्रीन पर व्यापक रिलीज देने की सोच रहे हैं. सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह शुरू हुई और इतनी ज्यादा टिकटें नहीं बिकी. गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक, आमिर खान अभिनीत फिल्म ने टॉप 3 नेशनल चेन- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 20,000 टिकटें बेची हैं, जिसमें से पीवीआरइनॉक्स 16,500 टिकटों के साथ सबसे आगे है.
पहले दिन इतने करोड़ की कमाई कर सकती है सितारे जमीन पर
एडवांस बुकिंग के रुझानों को देखते हुए, सितारे जमीन पर का पहले दिन का कारोबार 7.50 करोड़ रुपये से 8.00 करोड़ रुपये के आसपास होगा, हालांकि उम्मीद है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी और दोहरे अंकों में कलेक्शन कर सकती है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जरूर अच्छे रिव्यू ही मिलेंगे.
सितारे जमीन पर के बारे में
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी फिल्म में 10 उभरते सितारों को पेश किया है. सितारे जमीन पर में अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार हैं. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित मूवी में जेनेलिया देशमुख भी है.