24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitaare Zameen Par Box Office Preview: ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करेगी फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस प्रीव्यू

Sitaare Zameen Par Box Office Preview: आमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म एडवांस बुकिंग में भले ही कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही हो, लेकिन क्रिटिक्स को उम्मीद है कि ये दोहरे अंक में कमाई करेगी. आइये जानते हैं इसके रनटाइम से लेकर ये कितने स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.

Sitaare Zameen Par Box Office Preview: आमिर खान 3 साल बाद आरएस प्रसन्ना निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. यह फिल्म उनकी 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. पहले भाग की तरह ही, सीक्वल भी आमिर और दिव्यांग बच्चों की बैकग्राउंड पर आधारित है. इसको केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से 2 घंटे और 39 मिनट के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है.

इतने स्क्रीन पर रिलीज होगी सितारे जमीन पर

फिल्म को भारत में पीवीआर पिक्चर्स की ओर से रिलीज किया जा रहा है, और वितरक फिल्म को 3250 स्क्रीन पर व्यापक रिलीज देने की सोच रहे हैं. सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह शुरू हुई और इतनी ज्यादा टिकटें नहीं बिकी. गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक, आमिर खान अभिनीत फिल्म ने टॉप 3 नेशनल चेन- पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 20,000 टिकटें बेची हैं, जिसमें से पीवीआरइनॉक्स 16,500 टिकटों के साथ सबसे आगे है.

पहले दिन इतने करोड़ की कमाई कर सकती है सितारे जमीन पर

एडवांस बुकिंग के रुझानों को देखते हुए, सितारे जमीन पर का पहले दिन का कारोबार 7.50 करोड़ रुपये से 8.00 करोड़ रुपये के आसपास होगा, हालांकि उम्मीद है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी और दोहरे अंकों में कलेक्शन कर सकती है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जरूर अच्छे रिव्यू ही मिलेंगे.

सितारे जमीन पर के बारे में

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी फिल्म में 10 उभरते सितारों को पेश किया है. सितारे जमीन पर में अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार हैं. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित मूवी में जेनेलिया देशमुख भी है.

यह भी पढ़ें- Sunjay Kapur Educational Qualification: सिर्फ बिजनेस ही नहीं, पढ़ाई में भी नंबर 1 थे संजय कपूर, देखें हाई-क्वालिफाइड डिग्रियां

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel