Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख के साथ 10 नये चेहरे नजर आए हैं. गुरुवार फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, रेखा, तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशन, रिया चक्रवर्ती समेत कई स्टार्स ने शिरकत किया. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे स्पैनिश फिल्म ‘कैंपियोन्स’ और इसकी हॉलीवुड रीमेक ‘चैंपियंस’ से मिलता-जुलता पाया. अब फैंस के इस सवाल पर फिल्म के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना ने जवाब दिया है.
क्या सितारे जमीन है रीमेक?
आर.एस. प्रसन्ना ने हिंदुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि फिल्म खुद सारे जवाब दे देगी. एक डायरेक्टर के लिए सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि वो अपनी बात फिल्म के ज़रिए कहे. जहां तक मेरी बात है, मुझे तो फिल्म को लेकर मिल रहे प्यार ने घेर रखा है. जब उनसे दोबारा पूछा गया कि क्या रीमेक को लेकर हो रही बातें उन्हें परेशान करती हैं, तो उनका जवाब था कि मैं सिर्फ फिल्म को मिल रहे प्यार में डूबा हुआ हूं.
‘सितारे जमीन पर’ के रीमेक को लेकर क्या बोले आमिर खान?
आमिर खान ने भी ‘सितारे जमीन पर’ के रीमेक को लेकर चल रही बातों पर राज शमानी के पॉडकास्ट में रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि आप एक और रीमेक बना रहे है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था क्योंकि वह एक रीमेक थी. लेकिन में एक अलग किस्म का आदमी हूं. मुझे प्रैक्टिकल चीजें समझ नहीं आती. मुझे रीमेक से कोई दिक्कत नहीं है और मुझे नही लगता कि मेरी क्रिएटिविटी इससे कम हो जाएगी. मेरे लिए ये एक नया काम है. किसी और ने ये स्टोरी बनाई थी और मैं इसमें अपना नजरिया पेश कर रहा हूं.
सचिन तेंदुलकर ने सितारे जमीन का किया रिव्यू
सचिन तेंदुलकर ने सितारे जमीन पर का रिव्यू करते हुए कहा, फिल्म बहुत अच्छी लगी. ये मूवी ऐसी है कि आप टीम सितारे के साथ हंसते हो रोते हो मूवी में ही. मैंने पहले कहा है कि खेल के पास हमें सबकुछ सीखाने का पावर है. इतने सारे मैसेज देती है. मैं सारे एक्टर्स को एक बड़ा थम्स अप देता हूं, बहुत अच्छा जॉब किया है.