Sitaare Zameen Par: 20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का प्रीमियर बॉलीवुड के लिए एक खास शाम बन गया. जहां कई सितारे इस मौके पर शामिल हुए, वहीं सलमान खान की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. मालूम है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद सलमान बहुत कम ही पब्लिक इवेंट्स में दिखाई देते हैं. लेकिन आमिर के इस खास मौके पर वह ना सिर्फ पहुंचे, बल्कि रेड कार्पेट पर आमिर के साथ मस्ती करते और पोज देते नजर आए. हालांकि, अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान की टाइट सिक्योरिटी आमिर खान के बेटे जुनैद खान को भी पीछे कर देती है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जुनैद, सलमान से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलमान अपने गार्ड्स के बीच तेजी से आगे बढ़ जाते हैं. ऐसा मालूम होता है कि उन्हें जुनैद की मौजूदगी का पता ही नहीं चलता. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ का कहना है कि भाईजान की सिक्योरिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है.