Sitaare Zameen Par: आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. फिल्म को लेकर दर्शक पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. साथ ही समीक्षकों ने फिल्म को लेकर अच्छी रेटिंग दी है. आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा और कई नए चेहरों से सजी इस फिल्म की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक रही है. अपने पहले शुक्रवार को लगभग 11 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की है. फिल्म का रिव्यू केई सेलेब्स ने किया है. अब दर्शील सफारी ने फिल्म का रिव्यू किया है.
दर्शील सफारी ने सितारे जमीन पर का किया रिव्यू
आमिर खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ‘तारे जमीन पर’ स्टार दर्शील सफारी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. दर्शील ने तारे जमीन पर में ईशान अवस्थी का किरदार निभाया था. अब एक्टर ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरा दिल अब और भी भरा-भरा, नरम और खुश महसूस कर रहा है. ये फिल्म बहुत ही खूबसूरती, दिल से और हल्के-फुल्के अंदाज में हमें हमारी असलियत दिखाती है. इसमें ना कोई दया है, ना कोई ज्ञान की बातें-बस मौजूदगी, मेहनत और ताकत की बात है. आपको ये फिल्म थिएटर में जरूर देखनी चाहिए. ये स्ट्रीमिंग के लिए नहीं बनी है. कुछ कहानियां बस बड़े पर्दे, एक चुप माहौल और आपके पूरे दिल की मांग करती हैं.

शाहरुख खान के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीता
सितारे जमीन पर के स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहरुख खान पहुंचे थे. इस दौरान किंग खान फिल्म के एक्टर्स से मिले और उन्हें गले भी लगाया. एक्टर ने सफेद टी-शर्ट और कार्गो ट्राउजर के साथ एक ब्लैक जैकेट पहना था, जिसमें वह काफी कूल लगे. एक्टर ने आमिर खान संग फोटो क्लिक करवाया. इसके अलावा प्रीमियर में सलमान खान, तमन्ना, विक्की कौशल, रेखा भी शामिल हुई.