Sitaare Zameen Par X Review: करीब दो दशकों बाद ‘तारे जमीन पर’ की कहानी के बाद अब उसका अगला भाग ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर आमिर खान लेकर आए है. फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसमें जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स नजर आए. शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख सहित कई अन्य स्टार्स भी प्रीमियर में शामिल हुए. फिल्म के रिव्यूज एक्स पर आने लगे हैं.
सितारे जमीन पर को लेकर आए रिव्यूज
सितारे जमीन पर को लेकर रिव्यूज आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, अभी-अभी सितारे जमीन पर देखी. हां, ये चैंपियंस फिल्म का रीमेक है, लेकिन इसमें जो दिल छू लेने वाला एहसास है, वो बिलकुल सच्चा है. आमिर खान ने बहुत ईमानदारी से काम किया है और नए एक्टर्स ने तो पूरी फिल्म पर छा लिया. भावनात्मक है, प्रेरणादायक है और देखने लायक है. एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, सच में ये हैं असली चैंपियंस. आप हंसेंगे, रोएंगे और गर्व महसूस करेंगे. क्या शानदार अडॉप्शन है. परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये फिल्म सिर्फ सितारों के बारे में नहीं है. 1, 2, 3, 4 या 5 स्टार से इसे मापा नहीं जा सकता. उन खास बच्चों और आमिर खान की मेहनत और जज्बे को आंकना नामुमकिन है. ये फिल्म भावनात्मक है, दमदार है और वाकई में खास है. सितारे जमीन पर जरूर देखनी चाहिए. बस देखनी ही चाहिए.
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी सितारे जमीन पर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितारे जमीन पर ओपनिंग डे पर 11 से 15 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. हालांकि आमिर का स्टार पावर उतना काम नहीं आएगा. उम्मीद की जा रही है कि ये नंबर्स वीकेंड पर दोगुने हो जाएंगे.