24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या शादी के सिर्फ 2 हफ्ते बाद ही प्रेग्नेंट हुईं सोनाक्षी सिन्हा, एक्ट्रेस बोलीं- वह हॉस्पिटल नहीं जा सकती क्योंकि…

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्ट किया. उन्होंने इसपर बात की. पिछले महीने ही सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी किया था.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की. उसके बाद न्यूली वेड कपल ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के सेलेब्स शामिल हुए. कपल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही फोटोज भी फैंस के साथ पोस्ट कर रहे हैं. इस बीच सोनाक्षी अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म काकुडा के प्रमोशन में भी लगी हुई है. इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर बात की.

क्या मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा

कॉमेडी हॉरर फिल्म काकुडा जी5 पर रिलीज होने वाली है और उसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा रितेश देशमुख, साकिब सलीम है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जूम के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि शादी के बाद सिर्फ एक बदलाव आया है कि वह हॉस्पिटल नहीं जा सकती, क्योंकि जैसे ही वो बाहर निकलती है, लोगों को लगता है कि वो प्रेग्नेंट हैं.

Also Read: जहीर-सोनाक्षी की शादी का अनसीन वीडियो शत्रुघ्न सिन्हा ने किया शेयर, मंत्रोच्चारण के बीच हाथ जोड़े दिखा कपल

Also Read: बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए भाई लव सिन्हा, कहा- समय दो वजह बता दूंगा

फिल्म काकुडा जी5 पर इस दिन होगी रिलीज

फिल्म काकुडा आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि साकिब सलीम, इंदिरा यानी सोनाक्षी सिन्हा से प्यार करता है. वो शादी करते हैं और रतोडी गांव चले जाते हैं, लेकिन काकुडा से शापित होते है. अपनी शादी की रात सनी 7:15 बजे काकुडा के लिए छोटा दरवाजा खोल नहीं पाता, जिसके बाद काकुडा भूत घर के मुखिया को सजा देता है. वो भूत उसकी पीठ पर एक कूबड़ बना देता है और तेरहवे दिन तक बढ़ता है उसकी मौत हो जाती है. जिसके बाद इंदिरा, रितेश देशमुख की मदद लेती है, जो भूत भागता है. फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: Sonakshi-Zaheer के रिसेप्शन में दिखा सलमान का स्वैग, ढोल की थाप पर न्यूली वेड कपल के साथ काजोल ने किया डांस, VIDEO

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel