22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति Anand Ahuja संग Sonam Kapoor की ये तसवीर हो रही तेजी से वायरल, आपने देखी ?

Sonam Kapoor photo : सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ दिल्‍ली में हैं. लॉकडाउन के मद्देनजर अभिनेत्री क्‍वारांटाइन पर हैं. लेकिन वह अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के माध्‍यम से जुड़ी हैं. अब उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह आनंद के साथ नजर आ रही हैं.

सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ दिल्‍ली में हैं. लॉकडाउन के मद्देनजर अभिनेत्री क्‍वारांटाइन पर हैं. लेकिन वह अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के माध्‍यम से जुड़ी हैं. अब उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह आनंद के साथ नजर आ रही हैं. इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोनम ने इस तसवीर को शेयर करते हुए बेहद ही खूबसूरत कैप्‍शन दिया है. उन्‍होंने बॉब मार्ले के Three Little Birds के लिरिक्‍स लिखे हैं. इस तसवीर में सोनम, आनंद के माथे पर किस कर रही है और वह अपनी आंख पर हाथ रखे हुए हैं.

View this post on Instagram

Rise up this mornin' Smiled with the risin' sun Three little birds Pitch by my doorstep Singin' sweet songs Of melodies pure and true Saying', (this is my message to you) Singing' don't worry 'bout a thing 'Cause every little thing gonna be alright Singing' don't worry (don't worry) 'bout a thing 'Cause every little thing gonna be alright 🎶 #everydayphenomenal #sleepyhungrybaby

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

सोनम और आनंद इस महीने की शुरुआत में लंदन से देश लौटे थे, वर्तमान में वह अपने दिल्ली स्थित घर में सेल्‍फ आइसोलेशन में हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्‍टोरिज और वीडियोज़ में उन्होंने कोरोनो वायरस महामारी से निपटने और देश में प्रवेश करने वाले लोगों की अच्छी तरह से जांच करने के लिए सरकार की सराहना की थी.

हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिये एक इंटरव्‍यू में सोनम से जब पूछा गया था कि आनदं और उन्‍होंने कोरोनो वायरस के प्रकोप के दौरान भारत की यात्रा क्यों की ? उन्होंने कहा था, “यात्रा पर प्रतिबंध लगाने से ठीक पहले मैंने भारत आने का फैसला किया था क्योंकि मेरे पिता (अभिनेता अनिल कपूर) 63 वर्ष के हैं, वह यह कहने से नफरत करते हैं, लेकिन वह 63 वर्ष के हैं, मेरी मां 63 वर्ष की हैं. हम सभी आनंद की दादी के साथ रहते हैं जो लगभग 80 साल की है. मेरे पति के घर में कोई नहीं था, बस सबका ख्याल रखने के लिए हम वापस आये. मैंने और आनंद ने डर के बीच वापस आये.’

बीते दिनों सोनम कपूर का एक वीडियो उनके पति आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्वारांटीन टाइम्स. इसमें आनंद की मां खिड़की के बाहर खड़ी दिख थी. वीडियो में सोनम अपनी सास प्रिया आहूजा से बड़े यूनीक तरीके से बात करती नजर आईं थी. सोनम अपने घर की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर थीं और उनकी सासू मां ग्राउंड फ्लोर पर. इस वीडियो ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel