23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birthday Special: 90 के दशक की ये अभिनेत्री थी सुनील शेट्टी की दीवानी, कई फिल्मों में साथ किया है काम, जानिए क्यों नहीं हो सकी दोनों की शादी

बॉलीवुड में 90 के दशक में एक्शन स्टार के नाम से मशहूर हुए सुनील शेट्टी आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. सन 1992 में बलवान फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुनील शेट्टी ने मोहरा, दिलवाले, वक्त हमारा है, कृष्णा, विनाशक, जैसी कई एक्शन फिल्मों में अपना अभिनय का लोहा मनवाया. फिल्मी करियर के दौरान सुनील ने कई सारी अभिनेत्रियो के साथ काम किया और बहुत सी हिट रोमांटिक फिल्मे भी दी, वहीं अपने करियर के सफल मुकाम पर इनका नाम एक बेहद खूबसूरत हीरोइन के साथ जुड़ा.

बॉलीवुड में 90 के दशक में एक्शन स्टार के नाम से मशहूर हुए सुनील शेट्टी आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. सन 1992 में बलवान फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुनील शेट्टी ने मोहरा, दिलवाले, वक्त हमारा है, कृष्णा, विनाशक, जैसी कई एक्शन फिल्मों में अपना अभिनय का लोहा मनवाया. सुनील ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन में एक ग्रे शेड वाला किरदार निभाया. रोमांटिक प्रेम कहानी में सुनील शेट्टी का नकारात्मक किरदार काफी पसंद किया गया था.

आपको बता दें सुनील शेट्टी ने तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इतने लम्बे फिल्मी करियर के दौरान सुनील ने कई सारी अभिनेत्रियो के साथ काम किया और बहुत सी हिट रोमांटिक फिल्मे भी दी, वहीं अपने करियर के सफल मुकाम पर इनका नाम एक बेहद खूबसूरत हीरोइन के साथ जुड़ा.

Undefined
Birthday special: 90 के दशक की ये अभिनेत्री थी सुनील शेट्टी की दीवानी, कई फिल्मों में साथ किया है काम, जानिए क्यों नहीं हो सकी दोनों की शादी 3

90 की दशक की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे का नाम सुनील शेट्टी के साथ काफी जोड़ा गया था. सोनाली बेंद्रे के साथ सुनील शेट्टी ने टक्कर, सपूत, कहर और भाई जैसी फिल्मों में काम किया है।बताया जाता है कि 1997 में आई सुपरहिट फिल्म भाई की शूटिंग के दौरान ये दोनों काफी करीब आ चुके थे जिसकी चर्चाए भी इस समय होने लगी थीं.

फिल्म के सेट पर इनके बीच खास तरह की केमेस्ट्री देखने को मिलती थीं. ऐसे में दोनों को लेकर बॉलीवुड में कई तरह की बातें भी चलने लगी थीं. यहां तक बॉलीवुड गलियारों की खबरों की माने तो सोनाली बेंद्रे ने खुद ही सुनील को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया पर सुनील उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर पाए. दरअसल इसके पीछे की वजह बहुत बड़ी थी. असल में फिल्मों में आने से पहले से ही सुनील शेट्टी की शादी हो चुकी थी. असल में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त माना से साल 1991 में ही शादी कर ली थी. ऐसे में सुनील, सोनाली बेंद्रे से शादी रचाकर अपनी पत्नी को धोखा नहीं देना चाहते थे.

दरअसल सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली और अपने रिश्ते का सच बताते हुए उनसे शादी न करने की वजह का खुलासा किया था। सुनील ने कहा था कि अगर वे पहले शादीशुदा न होते तो सोनाली के बारे में जरूर सोचते।

आपको बता दें सुनील ने एक्शन फिल्मों के अलावा कॉमड़ी फिल्मों में भी लोगों को हंसाया है. उनकी कॉमेडी टाइमिंग फिल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी में देखने को मिलती है. इसके अलावा उन्होेंने आवारा पागल दीवाना, दीवाने हुए पागल, वन टू थ्री जैसी फिल्मों में भी कॉमेडी करके लोगों को लोट-पोट किया है

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel