Sunjay Kapur Last Rites: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने उद्यमी संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था. पोलो खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. ऐसे अचानक उनके निधन की खबर सुनकर उनके दोस्त शॉक्ड हो गए थे. संजय ने 53 साल की उम्र आखिरी सांस ली. संजय के निधन को 7 दिन बीच चुके हैं और आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके परिवार ने एक बयान प्रेस में शेयर किया है. इस बयान में क्या लिखा हुआ है आपको बताते हैं.
आज होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार
संजय कपूर का निधन लंदन में हुआ था. उनके शव को लंदन से दिल्ली लाने में देरी हुई और इस वजह से आज उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट पर शाम 5 बजे होगा. जबकि 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच प्रार्थना सभा रखी गई है. इस नोट के नीचे संजय की मां सुरिंदर कपूर, उनकी पत्नी प्रिया, सफीरा, अजारियास का नाम लिखा हैं. इसके अलावा संजय की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर और संजय के बच्चे समायरा और कियान का नाम मेंशन है. हालांकि करिश्मा का नाम इसमें नहीं लिखा हुआ है.
संजय कपूर का आखिरी पोस्ट
संजय कपूर ने अपने निधन से पहले अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे पर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दुख जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित सभी परिवारों के साथ हैं. इस मुश्किल घड़ी में उन्हें शक्ति मिले.”
संजय कपूर की पत्नी
संजय कपूर ने तीन शादी किया था. तीसरी शादी उन्होंने प्रिया सचदेव से साल 2017 में किया था. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अजारियस है. प्रिया से पहले उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से किया था और उनके दो बच्चे समायरा और कियान हैं. हालांकि करिश्मा और संजय का तलाक साल 2016 में हो गया था.