Sunny Deol: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए सनी पाजी और अन्य स्टार कास्ट जोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म की कमान संभाली है. फिल्म के मेकर्स इसे बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी के साथ दर्शकों में बज रहे हैं. इस बीच फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर बड़ा बयान दिया है, जो इस वक्त इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है. ऐसे में एक्टर ने क्या कहा, आइए बताते हैं.
सनी देओल ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का जाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस बीच फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर बड़ी बात कहि. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों साउथ की फिल्में लगातार हिट हो रही हैं. तो वहीं, बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो जा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स को हैदराबाद के प्रोड्यूसर्स से सीखना चाहिए.
एक्टर ने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से बात करते हुए कहा, “जिस पैशन से हम सिनेमा बनाते थे, उसमें कमी आई है. वो (साउथ) हमें देखकर आगे बढ़ते रहे हैं, वो वहां पहुंच चुके हैं. साथ ही प्रोग्रेस कर रहे हैं क्योंकि वो जनता के लिए पिक्चर बना रहे हैं. वो सेलेक्ट ऑडियंस के लिए नहीं बनाते. उनका सिनेमा चारों तरफ चलता है. हमने वहां की फिल्में रीमेक करके बनानी शुरू कर दी. हमारे क्रिएटर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स में वो पैशन रहा नहीं. वो विश्वास नहीं रहा.”
बॉलीवुड में पैशन की कमी?
सनी देओल ने आगे कहा, ‘जब लगता है कि हमें बहुत आता है. आजकल मॉनिटर इतने लगे हैं, सब लोग अपने व्यूज देते हैं. वहां गलतियां हो जाती हैं. वो कहते हैं मुझे लगता है कि पैशन से चीजें बनती हैं, तो लोगों को भी अच्छी लगती है. कई बार कहा जाता है कि फिल्म अच्छी नहीं थी, फिर भी चल गई. उसकी वजह पैशन ही है.’ वह आगे बोले कि इसमें जनता की गलती नहीं है. दुनियाभर की जनता एक जैसी है. हम में थोड़ी सी सक्सेस आ जाती है, तो हम कहते हैं कि इस बार मैं ऐसा करूंगा और करते ही रहते हैं. फिर गलती सुधारनी पड़ती है.