Sunny Deol Rejected Films: गदर 2 के बाद सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म के ट्रेलर में सनी एक्शन अवतार में दिखे थे. उनका ये अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है. जाट में एक बार फिर से वह दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखेंगे. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह हैं. फिल्म का प्रमोशन करने में एक्टर बिजी है. इस बीच आपको सनी की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई.
Koyla
राकेश रोशन की फिल्म कोयला के लिए सनी देओल ही उनकी पहली पसंद थी. हालांकि सनी फिल्म की स्टोरी से संतुष्ट नहीं थे और फिर फिल्म का ऑफर शाहरुख खान को मिल गया. फिल्म में माधुरी दीक्षित ने काम किया था.
Pukar
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पुकार में अनिल कपूर वाला रोल सनी देओल को मिला था. सनी ने ये ऑफर ठुकराया दिया और फिर ये रोल अनिल को मिल गया. फिल्म में माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था.
Deewana
शाहरुख खान की फिल्म दीवाना के लिए रवि आहूजा के किरदार के लिए मेकर्स सबसे पहले सनी देओल को लेना चाहते थे. हालांकि उस वक्त सनी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थी और ये फिल्म नहीं कर पाए. इस तरह ऋषि कपूर को ये फिल्म मिल गई.
Lajja
फिल्म लज्जा सनी देओल को ऑफर की हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद ये फिल्म अजय देवगन को मिल गई.
Trimurti
फिल्म त्रिमूर्ति एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म में लीड रोल के लिए मेकर्स ने सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.
Kesari
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म केसरी के लिए सनी देओल को अप्रोच किया था. ये फिल्म को ठुकराने के बाद ये फिल्म अक्षय कुमार को मिल गई. मूवी साल 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. अब केसरी चैप्टर 2 भी आ रहा है.
यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…