24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Throwback: जब अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थी कैटरीना कैफ, कपिल शर्मा शो पर खुद बताई थी इसकी वजह

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा, कैट से पूछ रहे है कि वो किस वजह से अक्षय को राखी बांधना चाहती थी.

Throwback: बॉलीवुड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में साथ में दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और एक बार फिर से दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसन्द आई थी. लेकिन क्या आप जानते है कैट एक्टर को राखी बांधना चाहती थी. ये खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था.

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी है. दोनों का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कपिल शर्मा शो का है. कैट से कॉमेडी किंग पूछते है, ‘तीस मार खान का गाना शीला की जवानी जब शूट हो रहा था तो आपने अक्षय कुमार को कहा था कि मैं आपको राखी बांधना चाहती हूं. क्या आपको राखी का मतलब नहीं पता था या आपको अक्षय कुमार की मासूमियत का अंदाजा नहीं था.’

इस पर कैटरीना कैफ जवाब देती है कि, ‘मुझे राखी का बिल्कुल मतलब पता था. रक्षा बंधन का मतलब होता है कि भाई आपकी पूरी रक्षा करते हैं. अक्षय कुमार मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये मेरी कई जगह सुरक्षा करते हैं. इसलिए मैंने ऐसा कह दिया था.’ वीडियो में रोहित शेट्टी भी दिख रहे है.

Also Read: Kim Sharma ने बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के साथ एंजॉय किया Disney Day, मस्ती करते दिखे कपल, PICS

बता दें कि कैटरीना कैफ ने हाल ही अपने पति विक्की कौशल संग लोहड़ी मनाते हुए फोटोज शेयर की थी. तसवीर में दोनों पति- पत्नी काफी प्यारे लग रहे थे. विक्की ने कैट को रोमांटिक अंदाज में पकड़ा हुआ था. बता दें कि शादी के बाद कपल ने पहली बार साथ में लोहड़ी सेलीब्रेट किया था. दोनों ने पिछले साल ही शादी की है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार कुछ समय पहले फिल्म बेल बॉटम में दिखे थे. अक्षय के पास इस समय रामसेतु, OMG 2, मिशन लायन और रक्षाबंधन जैसी फिल्में है. वहीं, कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ टाइगर 3 को लेकर चर्चा में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel