26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड में पसरा मातम, ‘गदर’ के इस एक्टर का हुआ निधन

Tony Mirchandani Passed Away: बीते दिन मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ हेलेना ल्यूक के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम छा गया था. अब 'गदर' और 'कोई मिल गया' फेम एक्टर का निधन हो गया.

Tony Mirchandani Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले ही मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया था. बीते दिन खबर आई कि मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ यानी पूर्व एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक के निधन की खबर सामने आई. अब फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मीरचंदानी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी.

टोनी मीरचंदानी का हुआ निधन

टोनी मीरचंदानी ने कईं फिल्मों के अलावा कईं टीवी शोज में भी काम किया था. टोनी ने ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ में अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. ‘गदर’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी ने काम किया है और फिल्म सुपरहिट रही थी. वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे और उन्होंने फिल्मों के अलावा कईं टीवी शोज में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर लंबे टाइम से बीमार चल रहे थे. इस वजह से उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर उनके फैंस और को-स्टार काफी दुखी है.

टोनी मीरचंदानी के परिवार वालों ने रखी प्रार्थना सभा

टोनी मीरचंदानी के परिवार वालों ने उनके लिए प्रार्थना सभा आयोजित की है. टोनी अपने पीछे वाइफ टोनी मीरचंदानी और श्लोका मीरचंदानी को छोड़ गए है. परिवार वालों ने जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक प्रार्थना सभा सिकंदराबाद हैदराबाद, तेलंगाना में रखी गई है.

Also Read- Helena Luke: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का निधन, आखिरी पोस्ट में लिखा था- अजीब लग रहा

Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel