23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Father’s Day पर वरुण धवन ने अपनी बेटी की पहली तसवीर शेयर कर लिखा खास मैसेज, परिणीति चोपड़ा बोलीं- VD बड़ा हो गया तू

फादर्स डे पर वरुण धवन ने अपनी बेटी की पहली तसवीर शेयर की है. फोटो में वो अपनी बेटा का हाथ पकड़े दिख रहे हैं. फोटो बहुत प्यारी है और इसपर फैंस कमेंट कर रहे हैं.

वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए ये साल काफी खास है. कपल ने इसी महीने बेबी गर्ल का स्वागत किया है. एक वीक पहले ही वरुण और नताशा बेबी को अस्पताल से घर लेकर आए हैं. अपने पहले फादर्स डे पर वरुण ने अपनी बेटी की पहली फोटो फैंस संग शेयर किया है. तसवीर बहुत क्यूट है और फैंस इसपर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इसके साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.


वरुण धवन ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तसवीर
वरुण धवन और नताशा दलाल साल 2021 में शादी किया था. इसी महीने कपन ने अपने पहले बेबी का वेलकम किया. नताशा ने 3 जून को एक बेटी को जन्म दिया था. आज फादर्स डे पर एक्टर ने दो तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. पहले फोटो में अपनी बेटी के नन्हे हाथ को वो थामे दिख रहे हैं. दूसरे फोटो में वो अपने डॉग के पंजे को पकड़े हुए हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी फादर्स डे. मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है बाहर जाकर अपने फैमिली के लिए काम करना और मैं भी यहीं करूंगा. एक लड़की का पिता बनकर मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.

Fathers Day 2024: ‘गुल्लक’ से ‘ये मेरी फैमिली’ तक, पिता संग देखें ये दिल छूने वाली वेब सीरीज, कराएं अपने फादर को स्पेशल फील

Mirzapur 3: इस शख्स ने मिर्जापुर 3 के रिलीज डेट को लेकर दिया बड़ा हिंट, मेकर्स ने वीडियो में किया बड़ा खुलासा

Panchayat 3 में सबसे ज्यादा फीस पाने पर ‘सचिव जी’ ने तोड़ी चुप्पी, जितेंद्र कुमार बोले- ‘ये कोई बात…’


वरुण धवन की अपकमिंग मूवीज
वरुण धवन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए “गर्ल डैड, वीडी बड़ा हो गया रे तू!” मनीष पॉल ने लिखा, ”बेस्ट बेस्ट बेस्ट! बेटियां आर्शिवाद होती हैं.” एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग मूवी बेबी जॉन है, जो एक एक्शन थ्रिलर है. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित मूवी की शूटिंग में वो लगे हुए है. हाल ही में उन्होंने शूटिंग के दौरान एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बेबी जॉन, डे 83.’ मूवी में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव हैं. उनके पास सामंथा रूथ प्रभु के साथ सिटाडेल इंडिया और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel