Video Viral: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश बीते दिनों अपनी अपकमिंग म्यूजिकल ड्रामा ‘है जुनून’ के कलाकार के साथ एक इवेंट में शामिल हुए. यहां उनके साथ अनुष्का सेन भी मौजूद थी. अब रेड कार्पेट मोमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे एक्टर सोशल मीडिया इंफ्लुएंस को किसी चीज के लिए डांट रहे हो.
क्या नील ने अनुष्का सेन को डांटा
इंस्टेंट बॉलीवुड की ओर से शेयर किए गए वीडियो में नील अनुष्का से काफी कठोर तरीके से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वह उनकी ओर उंगली उठाते और किसी चीज के बारे में सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस खुद को एक्सप्लेन कर रही हैं. चूंकि वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है, इसलिए नेटिजन्स अलग-अलग तरह के क्यास लगा रहे हैं.
नील और अनुष्का के वीडियो पर क्या बोले नेटिजन्स
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वह सिर्फ इशारों का इस्तेमाल कर रहे हैं… हो सकता है, अनुष्का से कुछ पूछ रहे हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या नील नितिन मुकेश अनुष्का सेन से नाराज हैं?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कुछ तो बड़ा हुआ है… नील काफी गुस्सा लग रहे हैं.”
इस इवेंट में हुई ये घटना
यह घटना ‘है जुनून’ म्यूजिकल नाइट के दौरान घटी, जिसमें सिंगर शंकर महादेवन और शान के साथ सितारों से सजी रेड कार्पेट लॉन्चिंग हुई. इस कार्यक्रम में जैकलीन फर्नांडीज, अनुष्का सेन और नील नितिन मुकेश जैसे सेलेब्स शामिल हुए. वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश को आखिरी बार फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में देखा गया था. फिल्म में वे राधे मोहन की भूमिका में थे, जो भारतीय रेलवे के लिए एक ईमानदार टिकट चेकर है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई इस शख्स की नई एंट्री, अरमान-अभीरा की बेटी पूकी हुई किडनैप