VIDEO: आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपने तीसरे प्यार गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया है. उन्होंने बताया कि वह 18 महीने से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. इस बीच एक्टर की बहन निखत खान हेगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गौरी और आमिर के रिश्ते पर बात कर रही हैं. दरअसल, निखत हाल ही में मुंबई में आयोजित मोहनलाल की फिल्म एल2: एमपुराण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची. वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आमिर के रिश्ते पर कहा, ‘हम सभी आमिर और गौरी के लिए बेहद खुस हैं. गौरी एक बहुत अच्छी इंसान हैं और हमारी यही दुआ है कि दोनों हमेशा खुश रहें.’
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रही है. एक यूजर ने कहा, ‘OMG तीसरी शादी के लिए खुश.’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘और कितनी शादी करेंगे आमिर?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बाकी की दो अच्छी नहीं थीं क्या?’