22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vinod Chhabra Death: फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, फेमस निर्माता-डायरेक्टर का निधन

Vinod Chhabra Death: 5 जून 2025 को फिल्म निर्माता-निर्देशक विनोद छाबड़ा का निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हाल ही में टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह राघवे का भी निधन हुआ था. आज उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे होगा.

Vinod Chhabra Death: हाल ही में 3 जून को टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह राघवे का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. अब फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. 5 जून 2025 यानी आज बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक निर्देशक विनोद छाबड़ा का निधन हो गया. उन्होंने कई भाषाओं में फिल्म बनाई थी. उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके चाहने वाले और सहयोगी उन्हें हमेशा याद रखेंगे. आज उनका 2 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विनोद छाबड़ा का निधन

निर्देशक विनोद छाबड़ा का जन्म 1 जनवरी 1970 को हुआ था और उन्होंने आज 5 जून को आखिरी सांस ली. वह हिंदी, बंगाली, मलयालम, तमिल और तेलुगु सहित विभिन्न भाषाओं में 20 से अधिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके थे. उनके निजी फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बाताया कि उनकी फिल्मों में सवारिया खाटू श्याम की अमर गाथा, माई हस्बैंड्स वाइफ, माई स्टोरीज शाक शामिल हैं. उनकी माई हस्बैंड्स वाइफ एक रोमांटिक कहानी है, जो काफी चर्चा में रही थी.

Image 61
Vinod chhabra death: फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, फेमस निर्माता-डायरेक्टर का निधन 3

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel