गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या कर दी गई. उनकी मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए ली. इस बीच विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो पिछले साल के एक प्रोगाम का है. वीडियो में विवेक कहते दिख रहे हैं, इस दुनिया में सिर्फ एक ही समुदाय है बिश्नोई समुदाय, जहां अगर एक हिरण मर जाता है, तो उसके बच्चों को बिश्नाई, हमारी माताएं अपनी छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं और उसे अपने बच्चों की ही तरह रखती हैं. ये दुनिया में आपको और कहीं नहीं मिलेगा.” वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वह अपना बदला ले रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त है. एक यूजर ने लिखा, क्या बात कही है.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: एक हिरण के लिए सलमान खान के पीछे पड़े बिश्नोई समाज की विवेक ओबेरॉय ने क्यों की तारीफ, यूजर्स बोले- दुश्मन का दुश्मन दोस्त…

विवेक ओबेरॉय का एक थोब्रैक वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में विवेक बिश्नोई समाज की तारीफ करते दिख रहे हैं. इसपर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं.
By Divya Keshri
By Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए