23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War 2: ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- डर रहा था कि…

War 2: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. अब ऋतिक ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया. एक कार्यक्रम में अभिनेता ने खुलासा किया कि एक्शन से भरपूर सीक्वल लगभग बनकर तैयार हो चुका है, बस जूनियर एनटीआर पर फिल्माया जाने वाला एक आखिरी गाना ही बाकी रह गया है. यह काफी धमाकेदार होने वाला है.

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म वॉर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब ऋतिक ने अटलांटा, जॉर्जिया में आयोजित एक कार्यक्रम में एक्शन थ्रिलर को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया. उन्होंने कहा कि मूवी बनकर तैयार हो चुकी है. बस जूनियर एनटीआर पर फिल्माया जाने वाला एक आखिरी गाना ही बाकी रह गया है.

ऋतिक रोशन ने वॉर 2 पर अपडेट किया शेयर

ऋतिक ने वॉर 2 पर बोलते हुए कहा, “बहुत डर रहा था कि पार्ट 2 कैसी होगी, लेकिन मुझे कहना होगा कि मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. एक गाना बचा है बस, फिल्म पूरी तरह से शूट हो गई है. सॉन्ग जूनियर एनटीआर के साथ है, जिसे मैं अब फिल्माने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा करूंगा. मैं नर्वस हूं और वह कमाल के हैं, लेकिन यह फिल्म पार्ट 1 से बड़ी और बेहतर होगी और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. इसलिए मुझे शुभकामनाएं दें.”

ऋतिक ने इस शख्स को बताया फेवरेट को-स्टार

उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान जूनियर एनटीआर को अपना पसंदीदा को-स्टार भी कहा. एक्टर ने बताया, “मैंने उनके साथ वॉर 2 किया है और वह कमाल के हैं. वह शानदार हैं और एक बेहतरीन टीममेट हैं. मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छा किया है और मैं आप लोगों को इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता. 14 अगस्त को वॉर 2 के लिए तैयार हो जाए.”

वॉर 2 के बारे में

ब्रह्मास्त्र फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, वॉर 2 वाईआरएफ की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का अगला अध्याय है, जो वॉर, पठान और टाइगर फ्रैंचाइजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कैरेक्टर और कहानियों को जोड़ता है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड की भूमिका निभा रही है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: सलमान खान की सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, 6 दिनों की कमाई बेहद निराशाजनक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel