Box Office Report: विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस रिलीज के 36 दिन बाद भी शानदार कमाई कर रही है. अपने पांचवें हफ्ते में इस ऐतिहासिक महाकाव्य ने 567 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित मूवी में विक्की कौशल ने मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. आइये जानते हैं इसने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
वर्ल्डवाइड छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, छावा ने सिनेमाघरों में अपने 36वें दिन लगभग 2.10 करोड़ रुपये एकत्र किए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 574.95 करोड़ हो गया. 21 मार्च को, ‘छावा’ के हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 8.68 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं वर्ल्डवाइड ऐतिहासिक ड्रामा ने अब तक 775.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म की कमाई में अब धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. 30 मार्च को सिकंदर की रिलीज के बाद इसके कलेक्शन पर और भी ज्यादा असर पड़ेगा.
छावा के बारे में
छावा मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रीमेक है. यह लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान की ओर से निर्मित है. कलाकारों में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं. छावा को गोवा और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड