Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर जून के महीने में कई फिल्मों ने दस्तक दी. इसमें बॉलीवुड की दो फिल्में और साउथ की दो शामिल थीं. इनके नाम अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, कमल हासन की ‘ठग लाइफ’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, और धनुष की ‘कुबेर’ है. अब इन फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कौन राज कर रहा है और किसकी हालत टाइट हो गई, आइए आपको बॉक्स ऑफिस के पुरे हिसाब किताब से समझाते हैं.
ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कमल हासन की ठग लाइफ अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. इसके बावजूद यह फिल्म अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब रही. फिल्म ने sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 48.13 करोड़ का ,जो कि बेहद निराशाजनक है.
हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 19 दिन पार कर लिए हैं. फिल्म ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जाने लगी. फिल्म ने अबतक 177.3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बड़े बजट पर बनी यह फिल्म अबतक 200 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. और बहुत जल्द इसके कारोबार पर ब्रेक लगता भी नजर आ रहा है.
कुबेर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुपरस्टार धनुष की कुबेर को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म हाल ही में 19 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. और 5 दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 55.34 करोड़ कमा लिए. हालांकि, फिल्म की रफ्तार सुस्त होते भी नजर आ रही है. ऐसे में अगर इसने वीकडेज में अच्छा परफॉर्म नहीं किया, तो इसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाये हुए है. फिल्म ने अपना आधा से ज्यादा बजट भी वसूल लिया है. 20 जून को आई इस फिल्म ने अबतक 67.03 करोड़ का कलेक्शन किया है.
कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग?
जाहिर है इन आंकड़ों से कि कम बजट पर बनी सितारे जमीन पर कमाल कर रही है. वहीं, बाकी फिल्में कछुए की रफ्तार से कुछ और कमाई करना चाह रही.