Box Office Report: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना-स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसे क्रिटिक्स और फैंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही एतिहासिक कमाई करते हुए दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पीरियड ड्रामा महान मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.
छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर छावा का बॉक्स ऑफिस अपडेट शेयर किया. जिसमें बताया कि रिलीज के पहले सप्ताह के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 310.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा Sacnilk.com के अनुसार, छावा ने सातवें दिन 22.00 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 219.75 करोड़ हो गया. गुरुवार को सिनेमाघरों में इसकी कुल 27.96 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही.
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई छावा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीते दिनों अनाउंस किया था कि छावा को राज्य में टैक्स मुक्त किया जाएगा. फिल्म को मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया था. दोनों राज्यों की ओर से यह घोषणा मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति संभाजी के पिता छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर की गई.
विक्की कौशल ने छावा की सफलता के लिए फैंस को दिया धन्यवाद
छावा महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की ने जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए फैंस को धन्यवाद दिया और कहा, “आपके सभी मैसेज, कॉल… छावा देखने के अपने अनुभव के सभी वीडियो जो आप सभी साझा कर रहे हैं… मैं यह सब देख रहा हूं… आपके सभी प्यार के लिए धन्यवाद… छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा का जश्न मनाने के लिए आप में से प्रत्येक का आभारी हूं.”
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 7: ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है विक्की कौशल की छावा, सातवें दिन छापे इतने नोट